हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के काँगणीधार में शिवधाम की आधारशिला रखी है। शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 9.5 हैक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण के कार्य को 40 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से यू-ब्लॉक के पास सार्वजनिक-निजी सहभागिता से बनने वाली बहुमंज़िला पार्किंग की आधारशिला भी रखी। जय राम ने कहा कि बहुमंज़िला पार्किंग से शहर के लोगों व पर्यटकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य को वन विभाग की मंज़ूरी मिलते ही मण्डी शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनाज-मण्डी का निर्माण किया जाएगा।