हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को काँगड़ा ज़िला के काँगड़ा बाईपास के नज़दीक भगवान परशुराम संस्कृति भवन का शिलान्यास किया है। इसके निर्माण के लिए पाँच करोड़ रुपये की धनराशि का निर्धारण किया गया है। जय राम ने लोगों से इस भवन निर्माण के लिए उदारता से योगदान करने की भी गुज़ारिश की।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ही कमज़ोर वर्ग के उत्पीड़न और उनके साथ होने वाले अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है। जय राम ने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से भगवान परशुराम का गहरा नाता है क्योंकि सिरमौर ज़िला की रेणुका झील भगवान परशुराम की माता रेणुका को दर्शाती है। जय राम ने कहा कि रेणुका में हर साल रेणुका मेला आयोजित किया जाता है जो माँ और बेटे के मिलन का प्रतीक है।