जय राम ठाकुर ने आज मण्डी ज़िला में बगलामुखी मन्दिर के लिए बनने वाले 800 मीटर लम्बे बगलामुखी रोपवे की आधारशिला रखी है। इस रोपवे का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने बाखली में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस रोपवे का निर्माण एक साल के अन्दर किया जाएगा। जय राम ने कहा कि इस रोपवे का निर्माण नाबार्ड के वित्तपोषण से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई राहें नई मंज़िलें योजना के अन्तर्गत नए पर्यटन-स्थलों का भी विकास किया जा रहा है।