हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाएगा। जय राम ने सम्बन्धित अधिकारियों को इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए।
जय राम ठाकुर ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है उनमें खोलानाला खड्ड पर 1.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 25 मीटर स्पैन पुल, 1.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलानाला का अतिरिक्त भवन, 1.55 करोड़ रुपये की लागत से पंजाई में बनने वाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भवन और 2.74 करोड़ रुपये की लागत से सोम नाचनी में बनने वाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भवन है। इसके अतिरिक्त जय राम ने 1.46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी के विज्ञान प्रयोगशाला भवन और 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र की भी आधारशिला रखी। उन्होंने 30 लाख रुपये की लागत से बालीचौकी तहसील की ग्राम पंचायत मनी की जल आपूर्ति परियोजना शेगली के पुनर्निर्माण, 20 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भनवास में जल आपूर्ति परियोजना सेरी के पुनर्निर्माण व विस्तार और 79 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत सोमगद में जल आपूर्ति परियोजना सोमगद के पहले एवं दूसरे चरण के पुनर्निर्माण व विस्तार की भी आधारशिला रखी।