हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने वाहन-चालकों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रभावी तन्त्र विकसित करने पर बल दिया है। जय राम सड़क सुरक्षा माह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ड्राइविंग लाइसैन्स धारकों को सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तन्त्र विकसित किया जाना चाहिए।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हितधारकों को सड़क-सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।