हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज (आईजीऐमसी) कैंसर अस्पताल के नज़दीक रोटरी आश्रय (सराय भवन) का उद्घाटन किया है। इस भवन का निर्माण रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट शिमला, तुलसी राम भगीरथ राम मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट चण्डीगढ़ और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा कैंसर रोगियों और उनके सहायकों की सुविधा के लिए किया गया है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इस सराय भवन में दो और तीन बिस्तर की सुविधा वाले 13 कमरे हैं और दस बिस्तर की क्षमता वाले दो शयन-कक्ष हैं। इस सराय भवन में 50 लोगों के ठहरने और इसकी दो मंज़िलों में लगभग 35 कारों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जय राम ने कहा कि इस भवन में आईजीऐमसी कैंसर अस्पताल की संस्तुति पर रोगियों और उनके तिमारदारों को कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सराय का संचालन ग़ैर-लाभकारी आधार पर किया जाएगा और यहाँ ज़रूरतमन्द लोगों को बहुत कम दरों पर कमरे उपलब्ध करवाएं जाएंगे।