हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को मण्डी ज़िला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में पुलिस थाने का उद्घाटन किया है। इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित भी किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह पुलिस थाना सुन्दरनगर, गोहर, नेर चौक, जंजैहली और मनाली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर बेहतर यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित करेगा। जय राम ने कहा कि यह पुलिस थाना इस क्षेत्र में बेहतर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत सहायक सिद्ध होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि धनोटू में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह भी बन रहा है और इस क्षेत्र में सड़कों का बेहतर निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए धनोटू में लोक निर्माण उपमण्डल खोला गया है। जय राम ने कहा कि धनोटू-रोहंगलू सड़क के उन्नयन-कार्य पर 18.66 करोड़ रुपये ख़र्च किए जा रहे हैं।