जय राम ठाकुर ने किया इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज शिमला के नए ओपीडी भवन का उद्घाटन

103.18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इसका निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज शिमला के नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण 103.18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि शिमला में एक ट्रॉमा सैण्टर का निर्माण भी किया जा रहा है। जय राम ने कहा कि इसका काम इस साल जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण पर 40 करोड़ रुपये ख़र्च किए जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मरीज़ों की भीड़ को देखते हुए इस संस्थान में और ज़्यादा बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जय राम ने कहा कि नया ओपीडी ब्लॉक इस मक़सद को पूरा करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।

Comments (0)
Add Comment