जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर में किया मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन

12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है इसका निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जय राम ने कहा कि इस अस्पताल का उपयोग समर्पित कोविड-19 अस्पताल के रूप में किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि नेरचौक मैडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है और अतिरिक्त 100 बिस्तरों की क्षमता वाले प्री-फ़ैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य भी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। जय राम ने कहा कि नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर को 150 बिस्तर वाले अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस अस्पताल में लिफ़्ट और अन्य आवश्यक बुनियादी ढाँचे के निर्माण के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि चिन्ता का विषय है। जय राम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में मानक संचालन प्रक्रिया एवं दिशा-निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और उल्लंघनकर्ताओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई आरम्भ करने का आग्रह किया।

Comments (0)
Add Comment