जय राम ठाकुर ने ज़िला ऊना में खनन पड़ताल चौकियों का किया लोकार्पण

बाथड़ी, पोलियां, पण्डोगा, मैहतपुर और गगरेट में हैं ये खनन पड़ताल चौकियां

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला ऊना में खनन पड़ताल चौकियों का लोकार्पण किया है। ये खनन पड़ताल चौकियां बाथड़ी, पोलियां, पण्डोगा, मैहतपुर और गगरेट में हैं। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इन खनन पड़ताल चौकियों और अन्य आवश्यक उपकरणों के निर्माण के लिए 1.01 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विकासात्मक कार्यों जैसे नए उद्योगों की स्थापना, सड़क-निर्माण और अन्य घरेलू ज़रूरतों के लिए रेत, बजरी और पत्थर की माँग में लगातार वृद्धि हो रही है। जय राम ने कहा कि यह आवश्यक है कि नए संसाधनों का वैज्ञानिक एवं समुचित तरीके से दोहन किया जाए और अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लघु खनिज जैसे रेत, बजरी और पत्थर की कमी के कारण विकासात्मक कार्य प्रभावित न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न नदी व नालों में उपलब्ध लघु खनिजों की नीलामी पारदर्शी रूप से खुली बोली से करने का निर्णय लिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए अवैध खनन, यातायात और भण्डारण करने वाले व्यक्तियों को दो साल की क़ैद अथवा पाँच लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान किया गया है।

Comments (0)
Add Comment