जय राम ठाकुर ने किया लिक्विड ऑक्सिजन संयन्त्र और आपातकालीन प्रयोगशाला का उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज शिमला में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 20 किलोलीटर लिक्विड ऑक्सिजन संयन्त्र और आपातकालीन प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है। इससे पहले जय राम ठाकुर ने कमला नेहरु अस्पताल शिमला में 41 लाख रुपये की लागत से स्थापित आधुनिक ऐक्स-रे संयन्त्र, 67 लाख रुपये की लागत से स्थापित 4-डी अल्ट्रासॉउण्ड मशीन और 65 लाख रुपये की लागत से स्थापित मैडिकल ऑक्सिजन संयन्त्र का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज शिमला में स्थापित 20 किलोलीटर ऑक्सिजन संयन्त्र कोविड-19 रोगियों और अन्य रोगियों के लिए निर्बाध ऑक्सिजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। जय राम ने कहा कि इस संयन्त्र के स्थापित होने से इस चिकित्सा महाविद्यालय की ऑक्सिजन क्षमता 525 सिलिण्डर से बढ़कर 1,600 सिलिण्डर से ज़्यादा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन्दिरा गाँधी मैडिकल कॉलेज शिमला की आपातकालीन प्रयोगशाला चौबीस घण्टे कार्यशील रहेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कमला नेहरु अस्पताल में स्थापित ऐक्स-रे संयन्त्र और 4-डी अल्ट्रासॉउण्ड मशीन के माध्यम से इस अस्पताल में रोगियों को नवीनतम उपचार व निदान सुविधाएं प्राप्त होंगी और इन्दिरा गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय पर इसकी निर्भरता में कमी आएगी। जय राम ने कहा कि मैडिकल ऑक्सिजन संयन्त्र अस्पताल में गम्भीर रोगियों को भी ऑक्सिजन सुविधा प्रदान करेगा।

Comments (0)
Add Comment