जय राम ठाकुर ने शिमला में संजौली-ढली बाईपास के नज़दीक किया हैलिपोर्ट का उद्घाटन

18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है 10.3 बीघा भूमि क्षेत्र में फैले इस हैलिपोर्ट का निर्माण

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में संजौली-ढली बाईपास के नज़दीक एक हैलिपोर्ट का उद्घाटन किया है। 10.3 बीघा भूमि क्षेत्र में फैले इस हैलिपोर्ट का निर्माण 18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इस तीन मंज़िला हैलिपोर्ट में रिसैप्शन कॉउण्टर, हैलिपोर्ट प्रबन्धक कार्यालय, टिकट कॉउण्टर और वीआईपी लॉन्ज जैसी सुविधाएं हैं। जय राम ने कहा कि हैलिपोर्ट में यात्रियों के आगमन के लिए पोराटा कैबिन की सुविधा, 50 वाहनों के लिए पार्किंग, हैलिकॉप्टर के लिए डैक और सेफ़्टी नैट भी है। उन्होंने कहा कि भित्ति-चित्रों द्वारा इसका सौन्दर्यीकरण किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह हैलिपोर्ट सीसीटीवी निगरानी तन्त्र से पूरी तरह युक्त है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बद्दी, रामपुर और मण्डी में भी हैलिपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment