हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला कुल्लू की दस पंचायतों में ज़िला प्रशासन के पहले ग्राम पंचायत ज्ञान केन्द्रों का उद्घाटन किया है। ये ज्ञान केन्द्र गाँव प्रीणी समेत नग्गर, कुल्लू और बंजार विकास खण्डों की दस ग्राम पंचायतों में हैं।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि यह पहल भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान-स्वरूप उनकी जयन्ती पर की गई है और इन केन्द्रों का नाम अटल ज्ञान केन्द्र होगा। जय राम ने कहा कि इन केन्द्रों पर विद्यार्थियों को न सिर्फ़ घर के नज़दीक चौबीस घण्टे पुस्तकालय बल्कि इनटरनैट और वाई-फ़ाई की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पहल को मज़बूत करने के लिए सहायता प्रदान करेगी।