हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से बिलासपुर में ईवीऐम और वीवीपैट वेयरहॉउस का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण 4.92 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसका शिलान्यास साल 2020 में किया गया था।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी ज़िलों में ईवीऐम और वीवीपैट वेयरहॉउस स्थापित किए जा रहे हैं ताकि विशिष्ट मापदण्डों के साथ ईवीऐम और वीवीपैट मशीनों को इकट्ठा एक स्थान पर रखा जा सके। जय राम ने कहा कि इससे न सिर्फ़ मशीनों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि चुनाव-प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से पूरा करने में भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले ईवीऐम और वीवीपैट मशीनों को राजकीय महाविद्यालयों या स्कूल परिसरों में रखा जाता था और इस हालत में इन मशीनों के लिए सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था करनी पड़ती थी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे शिक्षण संस्थानों के कमरों का लम्बे वक़्त तक उपयोग होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी।