हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये 75.50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने जय देवी में 2.33 करोड़ रुपये की लागत के 33 केवी सब स्टेशन, ग्राम पंचायत पलोहटा में 3.54 करोड रुपये की लागत की छनेरी नेहरा; पलोहटा उठाऊ जल आपूर्ति योजना और बीबीऐमबी कॉलोनी से सुसान ज्वाला तक नाबार्ड सड़क का उद्घाटन किया। जय राम ने 17.01 करोड़ की लागत की जल आपूर्ति योजना बहली महादेव एवं जल आपूर्ति योजना नेरी काँगर का संवर्द्धन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चौक; महादेव; अपर बहली; चम्बी; पलोहटा; जय देवी एवं भलाना पंचायतों के लिए 3.08 करोड रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, सुन्दर नगर तहसील में गिरि; भलाना; जय देवी, चम्बी से महादेव के लिए 2.08 करोड़ रुपये की लागत की जल आपूर्ति योजना और 51 लाख रुपये की लागत से घंगल खड्ड पर भराड़ी माता मन्दिर से बीबीऐमबी कॉलोनी सुन्दर नगर तक निर्मित होने वाले 19.75 मीटर लम्बे मोटर योग्य पुल की आधारशिला भी रखी।