जय राम ठाकुर ने किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कुल 17.43 करोड़ रुपये की लागत की हैं ये परियोजनाएं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने मण्डी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। ये कुल 17.43 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन मण्डी में 25 लाख रुपये की लागत के एकीकृत कमाण्ड एवं नियन्त्रण केन्द्र के लोकार्पण के अतिरिक्त 5.66 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन, 3.11 करोड़ रुपये की लागत से आईआरबीऐन पण्डोह में बहूद्देशीय हॉल, तलयाहड़ में 2.07 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया। जय राम ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुरानी मण्डी में 2.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पार्किंग और क्षेत्रीय फ़ॉरैन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला सैण्ट्रल रेंज मण्डी में 1.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डीऐनए न्यू ब्लॉक का भी शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्रीय फ़ॉरैन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला सैण्ट्रल रेंज मण्डी में डीऐनए विश्लेषण सुविधा का लोकार्पण भी किया।

Comments (0)
Add Comment