जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के जरोल में किया परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

52.44 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं ये

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला मण्डी के सुन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जरोल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। ये 52.44 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।
जय राम ठाकुर ने जरोल में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एचपीऐमसी के विक्रय-केन्द्र और ग्राम पंचायत चुरड़; चामुखा; बैला; टिहरी; बरोटी; जाम्बला इत्यादि की शेष बची बस्तियों के लिए 11.83 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया। जय राम ने जल शक्ति उप-मण्डल सुन्दर नगर के अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों के शेष बचे घरों को 2.12 करोड़ रुपये की लागत से नल से जल प्रदान करने के कार्य, बोबर एवं जरोल में 78 लाख रुपये की लागत की तालही जल आपूर्ति योजना के सुधार-कार्य और 36.59 करोड़ रुपये की लागत से लुण्डा एवं समौन जल आपूर्ति योजनाओं; उठाऊ जल आपूर्ति योजना जन्दरौन बेह की धार एवं थलगधार जल आपूर्ति योजना के संवर्द्धन-कार्य की आधारशिला भी रखी।

Comments (0)
Add Comment