जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के चौंतड़ा में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने जनसभा को भी किया सम्बोधित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला मण्डी के जोगिन्द्र नगर के चौंतड़ा में 110 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने जनसभा को भी सम्बोधित किया।
जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को ज़्यादा ज़िम्मेदारी और समर्पण-भाव के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि वो लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें। जय राम ने पंचायती राज संस्थानों के प्रभावी कार्यान्वयन में महिलाओं की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान करने का भी आग्रह किया ताकि समाज के निम्न वर्ग को विकास के लाभ मिल सकें।
जय राम ठाकुर ने जोगिन्द्र नगर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय का लोकार्पण किया और नए बस रूट जोगिन्द्र नगर से सीमास को झण्डी दिखाई। जय राम ने नाबार्ड के अन्तर्गत 5.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डोल रक्ताल चंगेड़ सड़क और पट्टा नाला पर पुल का लोकार्पण किया। जय राम ने जोगिन्द्र नगर तहसील में 25.85 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना नेरी चिमणु; लाँगणा; उठाऊ जल आपूर्ति योजना कराग फ़ागला; जल आपूर्ति योजना कथोण; पंजालग, पेयजल आपूर्ति योजना खुड्डी रास, डुग, टोडल, गदयाड़ा; खडीहार जल आपूर्ति योजना एवं जलापूर्ति योजना चतुर्भुजा बसाही, तहसील जोगिन्द्र नगर की ग्राम पंचायत ब्यूँह और नोहली की बस्तियों के लिए 9.99 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत टिकरी; मुशैहरा; भरयारा; चौंतड़ा एवं पडेन सैंथल में 6.52 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना और चौंतड़ा खण्ड में 7.19 करोड़ रुपये की सात सिंचाई योजनाओं के क्लस्टर का शिलान्यास किया। उन्होंनेे प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 14.52 करोड़ रुपये लागत से धेलु से भतेहर सड़क के उन्नयन-कार्य और 12.72 करोड़ रुपये लागत से नाबार्ड के अन्तर्गत बगोड़ा बगला हार्ड रोपड़ी मोरदुग चाँदनी सड़क की मैटलिंग, टायरिंग कार्य एवं शेष कार्यों का भूमि-पूजन किया। जय राम ठाकुर ने 22.82 करोड़ रुपये की लागत से सीआरऐफ़ के अन्तर्गत धर्मपुर-सन्धोल सड़क वाया सियूँह-लंगाणा पर कोठीपतन में ब्यास नदी पर फ़ुटपाथ सहित 160 मीटर डबल लेन स्पैन पुल और 4.74 करोड़ रुपये की लागत के सपारू लाँघा घड़वां सड़क के कार्य का शिलान्यास किया।

Comments (0)
Add Comment