हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज ज़िला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने रामपुर लवी मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित भी किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आज उन्होंने शिमला ज़िला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की लागत की 21 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसके लिए वित्तीय प्रावधान सरकार ने किया है। जय राम ने पूर्व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धाँजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके मन में वीरभद्र सिंह के लिए हमेशा से विशेष आदर रहा है और वीरभद्र सिंह के दिल में भी उनके प्रति विशेष प्रेमभाव था। जय राम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराएं होने के बावजूद वो एक-दूसरे का सम्मान करते थे।