जय राम ठाकुर ने दून विधानसभा क्षेत्र में किया परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में इस क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्य चल रहा है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने दून विधानसभा क्षेत्र में 29 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में इस क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का कार्य चल रहा है।
जय राम ठाकुर ने अभयारण्य हाण्डा कुण्डी के विस्तार कार्य के लिए एक करोड़ रुपये देने और चण्डी में लोक निर्माण विभाग का उपमण्डल खोलने की घोषणा भी की। जय राम ने कहा कि मानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और उच्च विद्यालय झाड़ माजरी को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने के भी प्रयास किए जाएंगे।
जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को सभी विकासात्मक परियोजनाओं, जिनका आज शिलान्यास किया गया है, के कार्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

Comments (0)
Add Comment