हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को सिराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में एक पुल का उद्घाटन किया है। 45 मीटर लम्बे इस पुल को 440 लाख रुपये की लागत से तीर्थन खड्ड पर बनाया गया है।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर्थन खड्ड पर बनाए गए इस पुल से बंजार और सिराज दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुँचेगा। जय राम ने कहा कि इस पुल के निर्माण से दोनों क्षेत्रों के लोगों को सब्ज़ी मण्डी तक अपने उत्पाद पहुँचाने की सुविधा मिलेगी।