स्वतन्त्रता दिवस के मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने सिरमौर ज़िला के सराहां में तिरंगा फ़हराया। इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय राज्य पुलिस, गृह रक्षक, राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (ऐनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (ऐनऐसऐस) की टुकड़ियों की सलामी भी ली।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पैन्शनरों के लिए संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किश्त जारी करने की घोषणा भी की। जय राम ने पंचायतीराज विभाग में ज़िला परिषद कैडर के तहत कार्यरत 4,000 कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान की भी घोषणा की।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने मुख्यमन्त्री मोबाइल क्लिनिक वाहन सेवा के तहत 10 वाहनों को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।