हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में ऑक्सिजनयुक्त बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, ऑक्सिजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता, मास्क, सैनिटाइज़र इत्यादि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक आरटी-पीसीआर, रैपिड ऐण्टीजन टैस्ट ट्रू-नैट और सीवी-नैट से 13,60,794 लोगों की जाँच की जा चुकी है। जय राम ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की जाँच की दर 1,94,399 प्रति दस लाख है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 11,87,275 डोज़ प्रदान की जा चुकी हैं।