जय राम ठाकुर ने दिए कोरोना वायरस सम्बन्धी परीक्षणों को बढ़ाने के निर्देश

जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस कठिन समय में प्रोत्साहित करे ताकि वो इस घातक महामारी से कम से कम प्रभावित हों

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कारोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस सम्बन्धी परीक्षणों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस कठिन समय में प्रोत्साहित करे ताकि वो इस घातक महामारी से कम से कम प्रभावित हों।
जय राम ठाकुर ने लोगों को सतर्क रहने और जहाँ तक हो सके भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने और सार्वजनिक स्थानों व परिवहन के उपयोग के दौरान हर समय मास्क पहनने का आग्रह किया। जय राम ने कहा कि बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनाना चाहिए क्योंकि यह बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं जो समाज को ख़तरे में डाल रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment