हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भूतनाथ पुल के उचित रखरखाव के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में ब्यास नदी पर बने भूतनाथ पुल के मुरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया। जय राम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विशेषज्ञों के निर्देश पर इस पुल की मुरम्मत करने को कहा। इस पुल का जीर्णोद्धार 2.75 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
जय राम ठाकुर ने कुल्लू बस स्टैण्ड के निकट स्थल का दौरा भी किया। इसके बाद जय राम ने ‘देव सदन’ कुल्लू का दौरा किया। उन्होंने परिधि गृह कुल्लू में लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का समाधान करने को कहा।