जय राम ठाकुर ने स्मार्ट सिटी शिमला के तहत टैक्सियों को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना

शिमला शहर में आज से ही चलने लगेंगी लगभग 2.91 करोड़ रुपये की ये गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को ओक ओवर शिमला से स्मार्ट सिटी शिमला के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम की राइड विद प्राइड की 18 नई इन्नोवा टैक्सियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। लगभग 2.91 करोड़ रुपये की ये गाड़ियां शिमला शहर में आज से ही चलने लगेंगी।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी योजना से शिमला शहर का रंग-रूप बदल रहा है। जय राम ने कहा कि राइड विद प्राइड टैक्सी सेवा के ज़रिये बुज़ुर्गों, महिलाओं, शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों समेत स्थानीय निवासियों और यहाँ आने वाले पर्यटकों को परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा राइड विद प्राइड टैक्सियों का पहले से ही संचालन किया जा रहा है और शिमला शहर में हर रोज़ तीन हज़ार से ज़्यादा लोग इस सेवा का फ़ायदा उठा रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment