जय राम ठाकुर ने किया पुलिस विभाग के 20 नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

जय राम ठाकुर ने पुलिस चौकी संजौली को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की भी की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से पुलिस विभाग के विभिन्न पुलिस थानों के लिए 20 नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। जय राम ठाकुर ने पुलिस चौकी संजौली को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि हालाँकि राज्य में अपराध दर काफ़ी कम है, फिर भी पुलिस बल राज्य की शान्ति और क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जय राम ने कहा कि पुलिस बल को आज उपलब्ध करवाए गए वाहन नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने में मददगार साबित होंगे।
इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू और अन्य लोग भी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment