जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए 15 ऐमऐमयू को किया रवाना

इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने किया हंस रीनल केयर सैण्टर का उद्घाटन भी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शिमला में पीटरहॉफ़ से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए 15 मोबाइल मैडिकल यूनिट (ऐमऐमयू) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने हंस रीनल केयर सैण्टर का उद्घाटन भी किया।

इस मौक़े पर जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जय राम ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य-सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जीवनधारा मोबाइल हैल्थ सैण्टर द्वारा 10 मैडिकल मोबाइल यूनिट संचालित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की जाँच भी की जा रही है।
Comments (0)
Add Comment