हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने बिलासपुर ज़िला के कोठीपुरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण-कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर ने एम्स के निर्माण-कार्य का निरीक्षण किया और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को संस्थान के लिए विद्युत-आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने और निर्धारित समयावधि में स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। जय राम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एम्स में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एम्स के अधिकारियों को ज़िला प्रशासन के समन्वय से कार्य करना चाहिए।