हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को मण्डी में शिवधाम के पहले चरण का काम दो महीने में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसका निर्माण मण्डी के काँगणीधार में लगभग साढ़े नौ हैक्टेयर क्षेत्र में पौने दो सौ करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके पहले चरण के काम पर 40 करोड़ रुपये ख़र्च किए जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए एशियन विकास बैंक पोषित 2,100 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। जय राम ने कहा कि इससे प्रदेश में पर्यटन विकास गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिवधाम के दूसरे चरण का काम भी इस परियोजना के अन्तर्गत किया जाएगा।