हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य में सड़कों के रखरखाव की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। जय राम ठाकुर वीरवार को शिमला से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि अभियन्ता अपने-अपने ज़ोन में सड़कों के रखरखाव की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी करें और उच्चाधिकारियों को नियमित रूप से इससे अवगत कराएं। जय राम ने कहा कि सड़कों के ताराँकन के लिए निविदाएं जारी करने में देरी को गम्भीरता से लिया जाएगा और चूक करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता पर विशेष ज़ोर दिया जाए।
इस बैठक में जय राम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।