जय राम ठाकुर ने बालीचौकी में 2.28 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कीं समर्पित

1.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोषाधिकारी कार्यालय भवन एवं सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग का कार्यालय है इनमें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में 2.28 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं लोगों को समर्पित कीं। इनमें 1.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 1.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोषाधिकारी कार्यालय भवन एवं सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में 25.82 करोड़ रुपये की लागत से थलोट-पंजाई सड़क स्तरोन्नत की जा रही है जबकि 10 करोड़ रुपये की लागत से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। जय राम ने कहा कि बालीचौकी में ही 17.50 करोड़ रुपये व्यय कर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण के साथ-साथ 4.50 करोड़ रुपये की लागत से सेरिकल्चर भवन का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बालीचौकी में तीर्थन खड्ड पर 4.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को इसका कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस पुल के निर्माण से मण्डी ज़िला के बालीचौकी और कुल्लू ज़िला के बंजार क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि थलोट में ब्यास नदी पर बनने वाले पुल के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जबकि बुराह-पंजाई वाया घाट मुहाट 11 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण-कार्य प्रगति पर है।

Comments (0)
Add Comment