हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कोरोना महामारी से लड़ने में पंचायती राज संस्थाओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को आम जन और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करके अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना महामारी से लड़ने में राज्य सरकार की मदद करने में एक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जय राम ने कहा कि देश, दुनिया और राज्य कोरोना महामारी के मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं इसलिए इस वायरस से लड़ने में सरकार का सहयोग करना हम सबका कर्तव्य है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि गत वर्ष पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान इस वायरस से निपटने में अहम भूमिका निभाई थी। जय राम ने कहा कि उन्होंने न केवल फ़ेस मास्क और हैण्ड सेनिटाइज़र बल्कि ज़रूरतमन्दों को राशन और खाने के पैकेट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस महामारी की दूसरी लहर ज़्यादा जानलेवा और ख़तरनाक है इसलिए पंचायती राज संस्थाओं के सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस वायरस से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य करना चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गईं मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आना चाहिए। जय राम ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सम्बन्धित पंचायतों के सभी लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार करें और फ़ेस मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को लोगों को सामाजिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में एकत्र न होने के प्रति भी जागरूक करना चाहिए।