जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं से कहा कोविड रोगियों की मदद के लिए आगे आने को

जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों की स्वास्थ्य-स्थिति बिगड़ने पर उन्हें समय पर होम आइसोलेशन से अस्पताल पहुँचाने की परिवहन-सुविधा प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं से होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों की मदद के लिए आगे आने को कहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों की स्वास्थ्य-स्थिति बिगड़ने पर उन्हें समय पर होम आइसोलेशन से अस्पताल पहुँचाने की परिवहन-सुविधा प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जय राम शिमला से पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से विवाह-समारोहों के दौरान सख़्त निगरानी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि यह पाया गया है कि कुछ लोग इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर रहे हैं। जय राम ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि ऐसे समारोहों में केवल 20 लोग ही उपस्थित हों। उन्होंने प्रतिनिधियों को लोगों को बाहर के लोगों के बिना घर में विवाह आयोजित करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को राज्य के बाहर से गाँवों में आ रहे लोगों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि उन्हें होम क्वॉरनटाइन में रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। जय राम ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों और ऐसे समारोह जिनमें अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद हो, के विषय में ज़िला प्रशासन को भी अवश्य सूचना दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को होम क्वॉरनटाइन में लोगों पर नज़र रखकर उन्हें चिकित्सा-सहायता एवं दवाइयां उपलब्ध करवाने और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल स्थानान्तरित करने के लिए प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करना चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधियों को पंचायतों को राज्य की विभिन्न पंचायतों के गाँवों में कठिन समय से गुज़र रहे लोगों को चिन्हित करना चाहिए ताकि उन्हें आपदा की घड़ी में भोजन एवं रहने का स्थान उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनकी अन्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। जय राम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उन्हें सहायता प्रदान करनी चाहिए और ज़िला प्रशासन को सूचित करना चाहिए ताकि उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कोविड-19 मरीज़ों के अन्तिम संस्कार के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment