हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) को अपनी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के प्रयास करने के लिए कहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि एचपीटीडीसी को अपनी सभी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के लिए अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के अलावा लीक से हटकर सोचना चाहिए। जय राम एचपीटीडीसी के निदेशक मण्डल की 156वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि निगम के होटलों के शुल्क की समीक्षा की जानी चाहिए और आसपास स्थापित होटलों के शुल्क की तुलना के बाद अपने शुल्क पुनर्निर्धारित करने चाहिए। जय राम ने कहा कि निगम को अपने मैन्यू से अनावश्यक व्यंजन हटाकर नए व्यंजन शामिल करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे इर्दगिर्द के रेस्तरां के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि निगम के अधिकारियों को अन्य राज्यों की पर्यटन-इकाइयों का भी अध्ययन करना चाहिए ताकि वाँछित परिणाम हासिल किए जा सकें। जय राम ने कहा कि होटलों की ऑक्यूपैंसी 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निगम की प्रमुख परिसम्पत्तियों मनाली के होटल कुन्जुम और शिमला के होटल हॉलिडे होम का जीर्णाद्धार किया जाना चाहिए। जय राम ने कहा कि उपभोक्ताओं तक पहुँचने के लिए होटलों की प्रभावी मार्केटिंग पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए।