यह कहना है अनुचित कि काँग्रेस है गुजरात-विरोधी या भारत-विरोधी, बोले जिग्नेश मेवाणी

काँग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल द्वारा पार्टी से बाहर निकलने के बाद काँग्रेस पर टिप्पणी किए जाने पर उन पर निशाना साध रहे थे जिग्नेश मेवाणी

गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को कहा है कि यह कहना अनुचित है कि काँग्रेस गुजरात-विरोधी है या भारत-विरोधी। जिग्नेश मेवाणी काँग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल द्वारा पार्टी से बाहर निकलने के बाद काँग्रेस पर टिप्पणी किए जाने पर उन पर निशाना साध रहे थे।
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि हार्दिक पटेल ने यह तस्वीर पेश करने की कोशिश की है कि काँग्रेस गुजरात-विरोधी या भारत-विरोधी है। जिग्नेश ने काँग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के लिए पटेल द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की। जिग्नेश ने कहा कि पार्टी ने हार्दिक पटेल को पूरा समर्थन दिया और उन्हें गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि वो कई दूसरे राज्यों में काँग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे जहाँ हाल ही में चुनाव हुए हैं। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा हार्दिक पटेल का साथ दिया और उन्होंने जाते वक़्त ‘चिकन सैण्डविच’ जैसी ग़ैर-ज़रूरी टिप्पणी की।
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पार्टी के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह कहना अनुचित है कि काँग्रेस गुजरात विरोधी है या भारत विरोधी। जिग्नेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति आपका जो लगाव है वह दर्शाता है कि आप कहीं न कहीं वैचारिक मोर्चे पर शामिल हैं।

Comments (0)
Add Comment