राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि यह सच नहीं है कि एक इंच भी ज़मीन नहीं गई। राहुल ने आज कहा कि लद्दाख में किसी से भी पूछ लीजिए, वह यह बात बता देगा। उन्होंने यह बात अपने लद्दाख दौरे के दौरान पैंगोंग त्सो झील के किनारे कही।
राहुल गाँधी ने कहा कि लद्दाख के लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी ज़मीन पर घुसपैठ की है। राहुल ने कहा कि लोगों ने बताया कि पहले जो ज़मीन चरागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहाँ वो नहीं जा सकते हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक इंच भी ज़मीन नहीं गई, वह सच नहीं है। राहुल ने कहा कि लद्दाख में आप किसी से भी पूछ लीजिए, वो यह बात बता देगा।