उम्मीद है कि प्रधानमन्त्री मणिपुर की ज़िम्मेदारियों से भागने को ड्रामा नहीं करेंगे

काँग्रेस ने कहा कि इन्कार करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, ध्यान भटकाना, डाइवर्ट करना और बदनाम करना उनकी आदत है

काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि उम्मीद है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर को लेकर अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने के लिए कोई ड्रामा नहीं करेंगे, जैसा कि वह ऐसे मौक़ों पर अक्सर करते हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि इन्कार करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, ध्यान भटकाना, डाइवर्ट करना और बदनाम करना उनकी आदत है।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है। जयराम ने कहा कि इण्डिया की माँग स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में तीन मई के बाद के भयावह घटनाक्रम पर प्रधानमन्त्री को सदन में एक विस्तृत बयान देना चाहिए‌। जयराम रमेश ने कहा कि उसके बाद हमारी पीड़ा, दुःख और समाधान की सामूहिक इच्छा को व्यक्त करने के लिए चर्चा हो।

Comments (0)
Add Comment