यूऐनऐससी में शान्ति और सुरक्षा के मुद्दे उठने चाहिए – शशि थरूर

भारत को यूऐनऐससी की अगस्त की अध्यक्षता मिलने पर बोल रहे थे थरूर

काँग्रेस साँसद शशि थरूर ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूऐनऐससी) ऐसा स्थान है जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के मुद्दे उठने चाहिए। थरूर भारत को यूऐनऐससी की अगस्त की अध्यक्षता मिलने पर बोल रहे थे।
शशि थरूर ने कहा कि यूऐनऐससी की अध्यक्षता पाना एक सामान्य बात है। थरूर ने कहा कि यह अंग्रेज़ी वर्णमाला के क्रम में चलता है और इस बार इसके लिए भारत की बारी है।
शशि थरूर ने कहा कि हमारे पास ऐसे राजनयिक होने चाहिए जो स्थितियों का सामना करने, उनका जवाब देने और दुनिया को एक निश्चित नेतृत्व देने में सक्षम व सतर्क हों। थरूर ने कहा कि हमारे पास अच्छा दल है और उम्मीद है कि हमारे लोग अच्छा करके भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि वो यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि यह सब किस तरह होता है।

Comments (0)
Add Comment