भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने शनिवार को गगनयान मिशन के क्रू ऐस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। गगनयान मिशन के क्रू ऐस्केप सिस्टम का प्रक्षेपण आज सुबह 10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र से किया गया।
टैस्ट व्हिकल अबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) नाम का यह मिशन 8.8 मिनट का था। इस मिशन में क्रू मॉड्यूल को 17 किलोमीटर ऊपर पहुँचाकर सतीश धवन स्पेस सैण्टर से 10 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में उतारा गया।