ईरान ने ब्रिटेन के तेल टैंकर ‘स्टैना इम्पैरो’ को छोड़ने की ब्रिटेन की अपील ठुकरा दी है। ईरान की सेना ने तेल टैंकर ‘स्टैना इम्पैरो’ को पकड़े जाने का एक वीडियो भी जारी किया है। ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज़ जलडमरूमध्य में तेल टैंकर को चारों तरफ़ से घेरकर उस पर क़ब्ज़ा कर लिया था। इसके बाद ब्रिटेन, अन्य यूरोपीय देशों और अमरीका ने ईरान से टैंकर को छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन इस पर ईरान राज़ी नहीं हुआ।