निवेशकों को अमित शाह के फैलाए भय का शिकार होने से बचना चाहिए, बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने आज किया पिछले कुछ हफ़्तों से बढ़ती बाज़ार अस्थिरता पर अपना बयान जारी

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि निवेशकों को अमित शाह के फैलाए भय का शिकार होने से बचना चाहिए। जयराम रमेश ने आज पिछले कुछ हफ़्तों से बढ़ती बाज़ार अस्थिरता पर अपना बयान जारी किया।
जयराम रमेश ने कहा कि निवेशकों को भय का शिकार होने से बचना चाहिए, जिसे अमित शाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जयराम ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम एक स्थिर माहौल बनाएंगे, पूर्वानुमान पर आधारित बेहतर नीतियों का निर्माण करेंगे और सबकी समृद्धि को समान रूप से प्राथमिकता देते हुए एक नए युग की शुरुआत करेंगे।

Comments (0)
Add Comment