क्रिकेट श्रृंखला के आख़िरी मैच में दक्षिण अफ़्रीका को हराकर भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट श्रृंखला के तीसरे और आख़िरी टैस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका को पारी और 202 रन से हराकर भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीत ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ़्रीका की टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी जिस कारण उसे फ़ॉलो ऑन का सामना करना पड़ा। अपनी दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ़्रीका की टीम सम्भल नहीं सकी और सभी विकेट गंवाकर 133 रन ही बना पाई।
पहली पारी में 255 गेंदों पर 28 चौके और छह छक्कों की मदद से 212 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दि मैच और प्लेयर ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया। रोहित ने श्रृंखला में कुल 539 रन बनाए।

Comments (0)
Add Comment