भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा-विज्ञापनों पर बीमा-कम्पनियों को सचेत करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बीमा-उत्पादों से सम्बन्धित विज्ञापन स्पष्ट होने चाहिए जो सम्भावित ग्राहकों के मन में काल्पनिक सुरक्षा की भावना पैदा न करते हों। इरडा ने बीमा-विज्ञापनों पर सर्कुलर जारी करके कहा है कि बीमा-कम्पनियों के सभी बीमा-विज्ञापन स्पष्ट, निष्पक्ष और गुमराह न करने वाले होने चाहिए।