विरासत कर बीजेपी का एजैण्डा है, 1985 में राजीव गाँधी ने इसे हटाया था, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि विरासत कर बीजेपी का एजैण्डा है। जयराम रमेश ने कहा कि 1985 में पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने विरासत कर हटाया था। जयराम ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि देश में पहले चरण के चुनावों के रुझानों से साफ़ है कि बीजेपी के प्रदर्शन में भारी गिरावट आने वाली है। जयराम ने कहा कि बीजेपी कहीं हाफ़ और कहीं साफ़ होने वाली है, जिसके चलते नरेन्द्र मोदी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पहले हमारे न्यायपत्र को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की, फिर ऐसी बातें उठाईं, जिनका ज़िक्र हमारे न्यायपत्र में नहीं है।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस के न्यायपत्र में विरासत कर का कोई ज़िक्र नहीं है। जयराम ने कहा कि यह हमारा एजैण्डा नहीं है। उन्होंने कहा कि हक़ीक़त यह है कि 1985 में राजीव गाँधी ने विरासत कर को हटाया था। जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने साल 2014-19 के बीच में इसकी वकालत की थी, और आज नरेन्द्र मोदी हम पर आरोप लगा रहे हैं। जयराम ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी का झूठ नम्बर 2 है।
जयराम रमेश ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता की आवाज़ सुनकर अपना न्यायपत्र तैयार किया है। जयराम ने कहा कि हमारे पाँच न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय, चुनावी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि इन पाँच न्याय को लेकर हमने 25 गारण्टियां भी दी हैं, क्योंकि हम जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

Comments (0)
Add Comment