गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा के लिए किया जाएगा आधारभूत ढाँचा विकसित

हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ऐसडी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पालकवाह में बोल रहे थे मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्कूलों में आधारभूत ढाँचा विकसित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा मुहैया करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मुकेश हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ऐसडी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पालकवाह में बोल रहे थे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे की लत को रोकने के लिए स्कूलों के नज़दीक शराब के ठेकों को जल्द ही बन्द किया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिल सके। मुकेश ने शिक्षकों और अभिवावकों का आह्वान किया कि बच्चों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराएं ताकि वो देश निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

Comments (0)
Add Comment