इन्फ़ोसिस दिखाएगी लगभग 12,000 कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर का रास्ता

दुनिया की बड़ी आईटी कम्पनी इन्फ़ोसिस लगभग 12,000 कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी ऐसा पहली बार है कि इन्फ़ोसिस इतने बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को काम से निकाल रही है।
ग़ौरतलब है कि इन्फ़ोसिस में 86,558 कर्मचारी जॉब लैवल 3 एवं इससे निचली; 1,10,502 जॉब लैवल 4 एवं जॉब लैवल 5; 30,092 जॉब लैवल 6; जॉब लैवल 7 एवं जॉब लैवल 8 श्रेणी के कर्मचारी व अधिकारी और 971 शीर्ष-पदों वाले अधिकारी हैं।

Comments (0)
Add Comment