शिमला के स्कैण्डल पॉइण्ट स्थित सूचना केन्द्र एवं वाचनालय को किया गया स्थानान्तरित

इस सूचना केन्द्र एवं वाचनालय को कोरोना महामारी की गम्भीरता और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एहतियात के तौर पर पिछले कुछ समय से रखा गया था बन्द

शिमला के स्कैण्डल पॉइण्ट स्थित सूचना केन्द्र एवं वाचनालय को रिज पर स्थित राज्य पुस्तकालय की धरातल मंज़िल में स्थानान्तरित किया गया है। इस सूचना केन्द्र एवं वाचनालय को कोरोना महामारी की गम्भीरता और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एहतियात के तौर पर पिछले कुछ समय से बन्द रखा गया था। स्थिति सामान्य होने के उपरान्त इस सूचना केन्द्र एवं वाचनालय को फिर से खोल दिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment