भारत में महंगाई पहुँची अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर

यहाँ अब महंगाई की बात निकल गई है पैट्रोल और डीज़ल से भी कहीं आगे

भारत में महंगाई अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गई है। यहाँ अब महंगाई की बात पैट्रोल और डीज़ल से भी कहीं आगे निकल गई है।
दूध और तेल जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ें भी अब तक के सबसे महंगे स्तर पर हैं। सरसों का तेल 200 रुपये से 250 रुपये और नमक 21 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुँच गया है। इसी तरह आटा और दाल की कीमतों में भी भारी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। जहाँ आटे की कीमत 39 रुपये से 90 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है वहीं अरहर की कीमत 190 रुपये से 258 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई है। चाय 299 रुपये से 625 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

Comments (0)
Add Comment