काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने वीरवार को कहा है कि इन्दिरा गाँधी हरित क्रान्ति लेकर आई थीं, और नरेंद्र मोदी तीन काले क़ानून लेकर आए। प्रियंका गाँधी आज हरियाणा के पानीपत में न्याय संकल्प सभा में सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि हिन्दुस्तान किसानों का देश है। प्रियंका ने कहा कि इस देश की आत्मा में किसान हैं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि इन्दिरा गाँधी आपके लिए हरित क्रान्ति लेकर आई थीं, जिससे किसान आत्मनिर्भर बने। प्रियंका ने कहा कि वहीं, नरेंद्र मोदी आपके लिए तीन काले क़ानून लेकर आए, जिनके ख़िलाफ़ आप महीनों तक दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी का एक भी नेता आपको देखने तक नहीं आया।